अयोध्या। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान एवं डॉ0 राममनोहर लोेहया अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में का0सु0 साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा संसद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रमाधिकारी रा0से0यो0 डॉ0 मंजूषा मिश्रा के निर्देशन में का0सु0 साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजा मोहन गर्ल्स पी0जी0 कालेज, परमहंस महाविद्यालय, कुँवरि चन्द्रावती महाविद्यालय एवं विनायक महाविद्यालय, खजुरहट की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में वैश्विक आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, खेलो इण्डिया, भ्रष्टाचार एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 समीर सिन्हा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अजय मोहन श्रीवास्तव ने की। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ0 मिर्जा शहाब शाह ने बताया कि निर्णायक मण्डल में डॉ0 एल0के0 मिश्रा, प्राचार्य गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय, दर्शननगर, डॉ0 मृदुला राय-सदस्या, फैमली वेलफेसर समिति जनपद न्यायालय अयोध्या, आेंकार नाथ वर्मा, नेहरू युवा केन्द्र एवं सांसद प्रतिनिधि डॉ0 बी0डी0 द्विवेदी रहे। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कवि अशोक टाटम्बरी ने किया। कार्यक्रम में डॉ0 एस0पी0 सिंह, डॉ0 अभय कुमार सिंह, डॉ0 अशोक कुमार राय, डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 प्रतिभा राय, डॉ0 रीना पाठक, डॉ0 सरला शुक्ला, डॉ0 विनय कुमार सिंह, डॉ0 आशीष प्रताप सिंह, डॉ0 अमूल्य सिंह, डॉ0 प्रज्ञा मिश्रा, डॉ0 सुषमा पाठक एवं डॉ0 बुशरा अंजुम एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad युवा संसद
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …