अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में समरसता कुंभ के दौरान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैभव रामदास एवं हारमोनियम वादक पल्वी ने तीन ताल, गणेश वंदना, गुरु वंदना, हनुमान वंदना की संगीतमयी वाद्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। इसी क्रम में पंडित शुमधुर शास्त्री द्वारा शास्त्रीयन गायन तबले की थाप पर प्रस्तुत कर समृद्ध संस्कृति की छटा बिखेरी एवं युगलबंदी वैभव रामदास और सारंगी वादन शिवहरे अपनी प्रस्तुतिकर दर्शकों का मनमोहा।
सांस्कृतिक संन्ध्या की प्रस्तुति के क्रम पंडित विजय रामदास ने भी प्रस्तुति देकर समरसता कुंभ में उपस्थित दर्शकों के बीच राम प्रस्तुति कर वाद्यन किया। तालबध्य कचहरी में तीन ताल ,प्रशकार, कैदा, रेला, के तहत अलग-अलग वाद्यन प्रस्तुत कर समरस एक ताल में पिरो कर दर्शकों को बाधें रखा।
सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ला, मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 अशोक शुक्ला ने कलाकारों को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर दौरान अयोध्या के अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, प्रो0 राम लखन सिंह, प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 नीलम पाठक, डॉ0 शैलैन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …