बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव में विद्युत प्रवर्तन दल द्वारा अचानक की गयी छापामारी में अवैध रूप से बिजली जलाते हुए 13 लोगो को रंगे हाथ पकड़ा गया।
इनके घरो का विद्युत बकाया होने के बावजूद भी बिजली का उपयोग करते मिलने पर संबंधित कोतवाली पर प्रवर्तन दल के प्रभारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। प्रवर्तन दल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के साथ स्थानीय विद्युत सब स्टेशन अवर अभियंता की टीम द्वारा की गई छापामारी में बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोविंदपुर राम जी पुत्र मुन्नालाल बाबूलाल पुत्र स्वर्गीय वासुदेव गोविंदपुर पवन कुमार शुक्ला पुत्र शिव मूरत गोविंदपुर राजेश कुमार शुक्ला पुत्र आद्या प्रसाद सुभाष पांडे पुत्र सूर्य भान राम हजूर पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी हृदय राम पुत्र भगवानदीन राम अभिलाख पुत्र बल करण प्रजापति ग्राम दयाल ज्योत मूलचंद पुत्र राम सुंदर अयोध्या प्रसाद पुत्र हरिराम रामजन्म तिवारी पुत्र शेर बहादुर निवासी गण दयाल जोत शुभम पांडे पुत्र रामसेवक ग्राम मंगारी शुकलहिया रामनगर जियालाल पुत्र रामकिशोर ग्राम मजरुददीनपुर गोला बाजार के विरुद प्रवर्तन दल के प्रभारी श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा बीकापुर थाने पर सभी 13 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गयी। पुलिस ने इन पर मुकदमा अपराध संख्या क्रमशः532 से 544/18धारा 138 बी विद्युत चोरी अधिनियम का मामला दर्ज कर विवेचना एस आई संदीप तिवारी को दी है। बताते चलें कि नवंबर माह में भी बीकापुर कस्बे में विद्युत प्रवर्तन दल टीम के द्वारा छापेमारी करके 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया था।
Check Also
रामनगरी में 25 लाख से अधिक दीए जलाने की तैयारी, बनेगा विश्व रिकार्ड
-55 घाटों पर दीप प्रज्वलन के जरिए दिखेगी दिव्य आभा, 90 हजार लीटर तेल का …