सेवा विस्तार व बकाया भुगतान को लेकर राजधानी लखनऊ में 31 जनवरी को होगा प्रदर्शन
अयोध्या। लगातार 10 माह से सेवाविस्तार व 30 माह का बकाया वेतन भुगतान की मांगो को लेकर जिले से लेकर राजधानी लखनऊ तक धरना प्रदर्शन को मजबूर शिक्षाप्रेरकों मे भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है । शिक्षाप्रेरक संघ के जिलासंयोजक सुनील पाण्डेय ने बताया कि जिले के पंद्रह सौ शिक्षाप्रेरक जिसमें पचास प्रतिशत महिलाएँ भी हैं , सभी को भाजपा की मोदी, योगी सरकार ने धोखा दिया है , हमारे साथ छल किया है । हम लोगों ने जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह के अगुवाई में लगातार ज्ञापन दिया, लोकतांत्रिक प्रदर्शन किया पर अब तक हमारी सुनवाई नहीं हुई । इसी नाइंसाफी और तानाशाही को देखते हुए हमने आज बैठक की और निर्णय लिया गया कि 2019 के चुनाव के चलते शिक्षाप्रेरक सडकों पर उग्र प्रदर्शन करेंगे ,और कर्मचारी विरोधी भाजपा के खिलाफ जनता को संदेश देंगे । इसी क्रम मे 31 जनवरी को प्रान्तीय संगठन के निर्देश पर प्रदेश व्यापी चेतावनी रैली व चक्काजाम करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगें और सरकार से तत्काल समस्या समाधान की मांग की जायेगी ।
जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि हमारा संगठन सभी राजनीति दलों से मिलकर शिक्षा प्रेरकों के नियमितीकरण को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग कर रहा है । साथ ही सत्ता में बैठी सरकार को प्रदेश के एक लाख शिक्षाप्रेरकों की खुली चेतावनी है कि फरवरी तक हमारी मांगो को पूरा करें नहीं तो हर गांव में बैठे हमारे दो शिक्षाप्रेरक भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे और हर बूथ पर हराकर इनको भी बेरोजगार करके घर बैठाने का काम करेंगे । बैठक में जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह ,जिलासंयोजक सुनील पाण्डेय ,जिलाकोषाध्यक्ष राकेश यादव , महासचिव पुष्पेंद्र निषाद , ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार , प्रदीप सिंह , अशोक कुमार ,करन सिंह , उमाशंकर यादव , सुनील श्रीवास्तव , धर्मेंद्र कुमार, रामअकबाल ,अशोक सिंह ,अशोक वर्मा , राजकुमार , प्रमोद मिश्रा , रामसजीवन यादव ,शैलेन्द्र पाण्डेय ,मुन्नालाल ,प्रदीप पाण्डेय, शबाना ,दीप्ति पाठक, सुशीला भारती,रीमा ,कोमल ,रक्षाराम दूबे, विनोद मौर्य ,शेषदत्त , देवेंद्र कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद शिक्षाप्रेरकों ने शपथ ली ।