The news is by your side.

विचारों के आधार पर छात्र राजनीति करती है विद्यार्थी परिषद : बादल

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय में चल रहे छात्रसंघ चुनाव के सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वैचारिक संगठन है तथा वह सदैव छात्रहित में संघर्षरत रही है।
अवन्तिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में जो अन्य संगठन अपने प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाये हुए हैं वह सभी विचार विहीन लोग हैं और गैंग का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रसंघ चुनाव में चारों प्रमुख सीटों पर विजय पताका फहरायेगी। परिषद ने अध्यक्ष पद पर राजा बाबू पाण्डेय, महामंत्री पद पर अंकुर सिंह, उपाध्यक्ष पद पर विशाल कुमार वैश्य व उपमंत्री पद पर राजहंस मिश्रा को चुनाव लड़ा रही है और सभी अपने निकटतम प्रतिद्धंदियों को पराजित करेंगे। इस मौके पर सुनील सिंह विद्यार्थी, निशेन्द्र मोहन मिश्र, राजमणि सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, सतीश चन्द्र भारती, अनुज श्रीवास्तव, अंकित त्रिपाठी, अनीश गुप्ता, नागेश प्रताप सिंह, शुहेन्द्र प्रताप सिंह, विनय प्रकाश सिंह, आद्या शंकर सिंह, सहित करीब 31 छात्रनेता मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  अयोध्या एयरपोर्ट पर पहली राईड हेलिंग सेवाएं ओला मोबिलिटी ने शुरू कीं

Comments are closed.