The news is by your side.

कांग्रेस में सबको साथ लेकर चलने की परम्परा: डा. निर्मल खत्री

कांग्रेस में शामिल जयकरन वर्मा का किया गया स्वागत

फैजाबाद। कांग्रेस पार्टी में परिश्रम और अपनी मेहनत के बदौलत पार्टी में बड़ी से बड़ी जगह बनाई जा सकती है इस पार्टी में सबको साथ लेकर चलने की परंपरा रही है और आज भी कांग्रेस पार्टी पिछड़े दलितों अल्पसंख्यक नौजवानों तथा शोषित तबकों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए तत्पर है और संघर्षरत है उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने जय करन वर्मा के स्वागत समारोह में आयोजित बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर कहीं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक के अनुसार स्वागत समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने किया तथा संचालन कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया श्री खत्री ने कहां आज जिस प्रकार से पिछड़ा एवं नौजवान वर्ग कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है वह 2019 के चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने को आतुर दिख रहा है स्वागत समा रोह में बसपा से छोड़कर आए कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस नेता जय करन वर्माअपने स्वागत से अभिभूत दिखे उन्होंने उदाहरणस्वरूप कहां जब तक बसपा में रहा बसपा के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करता रहा लेकिन बसपा में रहते हुए भी निर्मल खत्री जी के विषय में यह भी सुनता रहा जनपद में निर्मल जी ही एक ऐसे नेता है जो सर्वमान्य नेता के रूप में प्रतिष्ठित है आज ऐसे नेता को अपने राजनीति का अग्रज माना है और मैंने अपने नेता डॉक्टर निर्मल खत्री से यह कहकर पार्टी में शामिल हुआ कि मैं कांग्रेस पार्टी में जीवन भर कभी कोई पद वह टिकट नहीं मांगूंगा फिर भी अगर निर्मल जी या कांग्रेस पार्टी मुझे किसी चीज के निर्वहन हेतु आदेशित करेंगे तो मैं उसे स्वीकार करने में गुरेज भी नहीं करूंगा और जो जो काम मिलेगा मैं उससे अपने पूरे मनोयोग से करने का काम करेंगे स्वागत समारोह की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहां जय करन वर्मा के पार्टी में शामिल होने से पार्टी में नई मजबूती मिलेगी उन्होंने उनके साथ कांग्रेस में शामिल हुए उनके साथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया इस मौके पर उन्होंने जोर देकर कहा डॉ निर्मल खत्री द्वारा किए गए फैजाबाद के विकास की तुलना जो लोग करने का प्रयास कर रहे हैं वह जनता को धोखा देने का काम कर रहा है। क्योंकि फैजाबाद के जितने भी बड़ी योजनाएं आज धरती पर साकार है वह सारी की सारी योजनाएं डॉक्टर निर्मल खत्री की ही देन है स्वागत समारोह में जय करण वर्मा के साथ उपस्थित प्रमुख लोगों में पंकज वर्मा जिला अजीत वर्मा विवेक वर्मा अजय वर्मा हरिश्चंद्र चक्रवर्ती बबलू गुप्ता शैलेंद्र वर्मा सत्येंद्र यादव भवानी मोर्य रामशंकर वर्मा मनीष वर्मा उत्तम कनौजिया भोला वर्मा बिहारी लाल यादव आदि शामिल थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.