फैजाबाद। डफरिन जिला महिला चिकित्सालय परिसर में लाखों की लागत से निर्मित न्यू ओपीडी का समारोहपूर्वक फीता काटकर सांसद लल्लू सिंह ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय जनपद ही नहीं आसपास के जिलों की भी प्रसूताएं इलाज कराने के लिए आती हैं। न्यू ओपीडी बन जाने से उन्हें अब सुविधाएं मिलने लगेंगी। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूता महिलाओं को सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान कर रही हैं। यही नहीं आशा बहुओं के माध्यम से ग्रामीणांचल में प्रसूता महिलाओं और शिशुओं को पुष्टाहार तथा आयरन की गोलियां घर-घर वितरित की जा रही हैं। महिला चिकित्सालय में डिजिटल अल्ट्रासाउंड की सुविधा हो जाने से गर्भस्थ शिशु की जानकारी आसानी से इलाज कर रहे चिकित्सक को हो जाती है जिससे किसी भी विषम स्थित से समय रहते निपटा जा सकता है। उद्घाटन समारोह में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य राजेन्द्र कपूर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सी.पी. द्विवेदी व डफरिन के सीएमएस डा. एस.के. शुक्ला भी मौजूद थे।
2
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail