मिल्कीपुर। पुलिस क्षेत्रअधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता के निर्देश पर थाना अध्यक्ष खण्डासा अवनीश चैहान के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना क्षेत्र के सिडसिड गांव में बन रही अवैध शराब की रोकथाम और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए गांव में छापेमारी करते हुए देवी प्रसाद पुत्र गंगा प्रसाद ,अजय कुमार पुत्र बलकरण, बड़े लाल पुत्र लल्लन प्रसाद को 55 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसी तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष खंडासा अवनीश कुमार चैहान द्वारा गठित पुलिस टीम ने वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान में न्यायलय से वंचित चल रहे वारंटी ननकऊ पुत्र मस्तराम निवासी डीली सरैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.