बहन जी की सरकार बनते ही गुंडे माफिया लग जाते हैं ठिकाने : राजन पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बसपा सुप्रीमों के जन्मदिन पर समाजसेवी राजन पाण्डेय 10 हजार गरीबों को बांटेंगे कम्बल, करायेंगे भोजन

मिल्कीपुर। सरकार चलाने का दम केवल बहन जी के अन्दर दिखता है, क्योंकि इनकी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ गरीबों, शोषितों व जरूरतमंदो के साथ बिना किसी भेदभाव के न्याय करती है व सर्व समाज की भलाई व उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। उक्त विचार समाजसेवी राजन पाण्डेय ने बसपा सुप्रीमों बहन मायावाती के जन्मदिवस पर अपने आवास पर आयोजित होने वाले कम्बल वितरण समारोह की तैयारी के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बहन जी की सरकार बनते ही प्रदेश के सारे गुंडे-माफियाओं की होश स्वयं ठिकाने लग जाती है व समाज का प्रत्येक वर्ग चैन की सांस लेता है। श्री पाण्डेय ने बहन जी को प्रदेश की मुख्यमंत्री ही नहीं वरन देश की प्रधानमंत्री बनने की शुभकामना उनके आगामी जन्मदिवस पर की है।
बताते चलें कि पिछले 15 वर्षों से समाजसेवी राजन पाण्डेय अपने कुमारगंज स्थित आवास पर दलित समाज की मसीहा व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक 14 जनवरी को पूरे लोकसभा से एकत्रित दसों हजार से ऊपर की संख्या में दलितों, गरीबों, असहायों, लाचारों, विधवाओं आदि भारी संख्या में जरूरतमंदों को कम्बल बांटते हैं व समारोहपूर्वक भव्य सांस्कृतिक आयोजन करके सभी के लिए भोजन की व्यवस्था कराते हैं। साथ ही सभी के अपने घरों से आने व पुनः उनके आवास पर सकुशल पहुंचाने के लिए समाजसेवी द्वारा अपने निजी व्यय से ही वाहन की व्यवस्था की जाती है जिससे किसी भी गरीब जरूरतमंद को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। समाजसेवी श्री पाण्डेय गरीबों के साथ खुशनुमा माहौल में बहन जी के जन्मदिन का शानदार जश्न मनाते हुए बहन जी के खुशहाल, समृद्धिशाली, दीर्घायु की कामना करते हैं। इसी क्रम को निरंतरता प्रदान करते हुए समाजसेवी ने इस वर्ष भी बहन जी के जन्मदिन के अवसर पर 14 जनवरी को अपने आवास पर 10 हजार दलित व गरीब जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करेंगे जिसमें पूरी अयोध्या लोकसभा से 15 हजार की संख्या में गरीबों को अपने निजी खर्च से उनके घरों से लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था व मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी राजन पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। जन्मदिवस मनाने की तैयारी के मौके पर समाजसेवी के साथ अवधी भोपुरी गायक समीर खान, प्रसिद्ध नीमरवारन मंदिर के अध्यक्ष मंजीत निषाद, स्टार गायक कर्मचन्द निषाद, रामचन्दर निषाद, अशलम खान, शकील खान, शमीम खान, अल्ताब भाई, संजय निषाद, नन्द लाल निषाद, सोनू निषाद, विरेन्द्रर निषाद, जगविजय सिंह, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, टीटू मिश्रा, राज बहादुर पासी, रामजीत कोरी, कालीचरन रैदास, दुबरी रैदास, अनिल मिश्रा, अमित पाण्डेय, अंकित पाण्डेयआदि उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya