हाईटेंशन लाइट ठीक करने चढ़ा था युवक
गोसाईगंज। गोसाईगंज बाजार दक्षिण स्थित बंधे से सटे तारापुर फीडर हाईटेंशन विद्युत गई है बुधवार सुबह लगभग 10 बजे प्रभाकर तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी उम्र 28 वर्ष रनीवा कर्मजीतपुर का निवासी हैं गोसाईगंज 11000 की हाईटेंशन लाइट पर पोल के टूटे तार को ठीक कर रहा था। अचानक हाईटेंशन लाइट आ गई। जिसमें उनका बाया हाथ कट कर गिर गया। उसके साथ वहां पर मौजूद विद्युत कर्मचारी अरविंद यादव करंट लगने के बाद उसे वहीं पर छोड़कर भाग गया। उधर से जा रहे गोसाईगंज नगर पंचायत के सभासद सुदीप मोदनवाल ने 108 नंबर एम्बुलेंस को फोन किया। घायल को फैजाबाद जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस संबंध में स्थानीय विद्युत विभाग के जई गंगाराम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई।