The news is by your side.

देश-विदेश में बढ़ी राम की पैडी के विशेष आवरण की मांग

मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने अवधपेक्स- 2019 में किया था जारी

अयोध्या। भारतीय डाक विभाग द्वारा मेथोडिस्ट गर्ल्स इन्टर कालेज में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी अवधपेक्स- 2019 के समापन समारोह के अवसर पर अवधपेक्स प्रदर्शनी के चेयरमैन लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया इसी प्रदर्शनी के पहले दिन ही राम नगरी अयोध्या की प्रसिद्ध राम की पैडी का विशेष आवरण का विमोचन करते हुए विशेष विरूपण श्री राम के चित्र के साथ किया गया। इस राम की पैडी के विशेष आवरण की मांग श्रीराम भक्तों में देश विदेश के साथ साथ प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ से लगातार बढ़ रही है इससे अयोध्या के बारे में जानकारी एवं यहाँ आने की प्रेरणा मिलेगी जिससे प्रदेश का पर्यटन भी बढ़ेगा साथ ही श्री यादव ने यह भी बताया कि अभी प्रधानमन्त्री ने वाराणसी से 22 सितम्बर 2017 में रामायण के विभिन्न पहलुओं पर डाक टिकटों की सीरीज जारी करके अयोध्या की आध्यात्मिकता और ऐतिहासिकता को वैश्विक स्तर पर समृद्ध किया है । और पुनः राम की पैडी पर विशेष आवरण देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक और शोधार्थी इन डाक टिकटों के माध्यम से अयोध्या की पावन भूमि के महत्व को समझ रहे हैं । तभी तो डाक टिकट को नन्हा राजदूत कहा जाता है । श्री यादव ने साथ ही यह भी कहा कि अयोध्या की महत्ता सम्पूर्ण विश्व में आस्था के रूप में जाना जाता है ऐसे में डाक विभाग द्वारा राम की पैडी और विगत वर्ष दिव्यदिपोत्स्व पर विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण होने से पर्यटन के साथ साथ स्थानीय नये फिलेटलिस्ट भी बनेगे। उन्होंने फिलेटली प्रदर्शनी के सफलतम आयोजन के लिए अयोध्यावासियों, मिडिया बंधुओ का आभार व्यक्त किया और छात्रों को अधिक से अधिक फिलेटली से जुड़ते हुए डाकघर में फिलेटली डिपोजिट एकाउंट खाता के माध्यम से फिलेटली में रूचि बढाने के लिए अपील की ।

Advertisements



Advertisements

Comments are closed.