अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सपा सांसद अवधेश प्रसाद व जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में सपा के नेताओं व पदाधिकारी ने स्वर्गीय गंगा सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।
सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में हाजी फिरोज़ खान गब्बर, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप,बलराम मौर्य, छोटेलाल यादव, जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, एजाज़ अहमद, आकिब खान,सीताराम यादव, अमृत राजपाल सहित बड़ी संख्या पार्टी के नेता व पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।