-सपा सांसद ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में 20 जुलाई को समाजवादी पार्टी विशाल पीडीए महासम्मेलन का आयोजन करेगी। शनिवार को सर्किट हाउस में सांसद अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि 20 जुलाई को रामनगरी अयोध्या में विशाल पीडीए महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर 30 जून से तैयारी बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा।
30 जून को जिला कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर समाजवादी पार्टी की जिला, महानगर व सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों व सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। इसके बाद विकासखंडवार सभी विकासखण्डों में भी तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी।
जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा की जनपद के सभी विधानसभाओं के उम्मीदवार रहे पार्टी के प्रमुख नेता व जिला पंचायत के उम्मीदवार रहे पार्टी के नेता पीडीए महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाएंगे। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि बैठक में और मंत्री तेज नारायण (पवन पांडे), पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव,पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा,हाजी फिरोज खान गब्बर,राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, मो0 गजाली, बलराम मौर्य, छोटेलाल यादव, इंद्रपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, आकिब खान, यदुनाथ यादव, सीताराम यादव, अमृत राजपाल सहित बड़ी संख्या पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।