वन विभाग की टीम ने पकड़कर बोरी में भर लिया
रूदौली। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के सरायपीर गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। करीब दस फीट लंबा अजगर देख गांव के लोग दहशत में आ गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। खेत से गांव की ओर जा रहे अजगर को काफी मशक्कत बाद ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने पकड़कर बोरी में भर लिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली के सराय पीर गांव के पूरब ग्रामीणों ने भारी भरकम अजकर देखा । मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान सुखदेव ने जिसकी सूचना वन विभाग को दी ।सूचना पर वन कर्मी मो एकलाख व संजय कुमार गांव पहुँच कर भारी भरकम अजकर को किसी तरह पकड़कर बोरी में भर लिया ।उन्होंने बताया कि उसे पकड़कर मवई के बिहारा जंगल में छोड़ा जाएगा ।