विधायक पुत्र ने परिजनों को बंधाया ढांढस, मदद का दिया आश्वासन
रूदौली। ठंड से बचने के लिए जंगल मे अलाव के लिए लकड़ी काटने गए युवक की सोमवार की सुबह पेड़ से गिरकर हुई मौत की जानकारी होने पर मृतक के घर पहुचे क्षेत्रीय विधायक के पुत्र आलोक चन्द्र यादव ने गहरा दुख प्रगट करते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। घटना रूदौली तहसील क्षेत्र के कोटवा गांव की है जहां सोमवार की सुबह गांव के शिवकुमार उर्फ बुद्धू पुत्र मंगरे लगभग 25 वर्ष ठंड से परिवार को बचाने के लिए गांव के ही जंगल में सुखी लकड़ी लाने गया हुआ था। काफी देर बाद जब वापस नही आया तो घर के लोगो ने खोजबीन शुरू की । जंगल में एक पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में बुदधू पड़ा मिला।परिजनों द्वारा आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पहुचे विधायक राम चन्द्र यादव के पुत्र आलोक चन्द्र यादव ने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया और मृतक की दोनों नाबालिग बच्चियों को दुलराते हुए हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।विधायक पुत्र के साथ भाजपा विधायक जनसहयोग कार्यालय प्रभारी दिनेश चंद्र यादव ,सदानंद मायाराम रावत आदि लोग उपस्थित रहे।