The news is by your side.

ब्लॉक प्रमुख के रात्रि प्रवास कार्यक्रम में पूरी रात डटे रहे ग्रामीण

 

योजनाओ की समीक्षा के बाद लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रूदौली-फैजाबाद। रुदौली मवई ब्लॉक क्षेत्र के नेवाजपुर गांव में ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने शनिवार को पूरी  रात्रि प्रवास किया।और क्रमवार विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत गांव में हुए विकास कार्य की समीक्षा करते हुये ग्रामीणो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Advertisements

बताते चले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर 14 अप्रैल 2018 से 05 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रत्येक ब्लॉक क्षेत्र में चिन्हित गांवो में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी रात्रि प्रवास करना है।जिसके अन्तर्गत ग्राम नेवाजपुर ब्लॉक मवई में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने भाजपा मवई मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा के साथ रात्रि प्रवास किया।सायं सात बजे नेवाजपुर गांव पहुंचे ब्लॉक प्रमुख ने सर्वप्रथम ग्रामीणों के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया।तत्पश्चात बैठक स्थल पर पहुंच सरकार के मंशानुरूप सबका साथ सबका सबका विकास कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना,गरीब परिवारों तक पहुंच कायम करना और केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यक्रम के माध्यम से वंचित ग्रामीणों को योजनाओं के दायरे में लाकर लाभान्वित करना है।कार्यक्रम में उपस्थित गांव की महिलाओं व ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख को एक एक पुष्प भेंट कर स्वागत किया।उसके बाद कार्यक्रम में आयोजित चैपाल में प्रमुख ने एक एक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश जारी किये।उसके बाद ब्लॉक प्रमुख के निर्देश पर वहां उपस्थित एडीओ आइएसबी शंभूनाथ पाठक ग्राम विकास अधिकारी भगवानदीन डॉक्टर फहीम आदि अधिकारियों अपने अपने विभाग में चल रही सरकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को बताया।उसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की।विभागीय समीक्षा के दौरान राशन कार्ड की शिकायतों पर सवाल जवाब किया।जिस पर उन्होने सम्बंधित अधिकारियों, बीड़ीओ और ग्राम प्रधान से मिलकर समस्याओं के निस्तारण की बात कहते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाने की बात कही।सीएचसी मवई के डॉक्टर फहीम ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी।जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा इसके अन्तर्गत देश के बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को 5 लाख का कैश रहित बीमा उपलब्ध कराया जाएगा तथा जनपद में पोलियो, टी0बी0, कुपोषण जैसी कई बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए इन्होंने डॉक्टर से छोटे अस्पतालों में नियमित साफ सफाई के कड़े निर्देश जारी करने को कहा।स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवो में शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान एडीओ शंभूनाथ पाठक ने ओडीएफ की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए प्रमुख को प्रगति रिपोर्ट भी दिखाया।उसके बाद प्रातः पांच बजे ग्रामीणों के साथ झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।साथ ही ग्राम विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी भगवानदीन द्वारा नौ गड्ढे खुदवाकर निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया।और कैम्प लगाकर गैस कनेक्सन भी वितरित करवाया गया।इस अवसर पर मवई मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा तेज तिवारी संतोष मिश्रा विजय मिश्रा दीपक शुक्ला राम आसरे यादव सुनील यादव देवेंद्र शुक्ला बृजेश मिश्र शेष नारायन तिवारी राजेश शर्मा ग्राम प्रधान रामराज लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  अयोध्या एयरपोर्ट पर पहली राईड हेलिंग सेवाएं ओला मोबिलिटी ने शुरू कीं

वहीं मवई ब्लॉक के नेवाजपुर गांव में आयोजित रात्रि प्रवास कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डा0 रविकान्त वर्मा बीईओ अरुण वर्मा लेखपाल जगन्नाथ के अलावा मनरेगा व समाज कल्याण का कोई भी अधिकारी कर्मचारी नही पहुंचे।जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी सूचना जिला प्रशासन व शासन को देने की बात कही है।

Advertisements

Comments are closed.