फैजाबाद। जिले के देवकाली जप्ती की रहने वाली रिसा ओबेराय ने यूपीएससी परीक्षा में 140 वीं रैक प्राप्त करके जनपद का मान बढ़ाया है। रिसा ओबेराय के आईएएस में चयन पर लोगो ने बधाई दी है। वे साकेत महाविद्यालय के बीएड विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर गिरजाशंकर श्रीवास्तव की पुत्रबधू है। रिसा ओबेराय ने अपनी सफलता श्रेय अपने पति रितेश श्रीवास्तव व अपने माता पिता व ससुर गिरजाशंकर श्रीवास्तव व सास रीवा श्रीवास्तव को दिया है।
रिसा की प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून में हुई। उन्होने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल की। उनको बधाई देने वालांे में अयोध्या नगर निगम मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, डा सचिन दूबे, अनुपमा श्रीवास्तव, डा अंजली दूबे अशोक श्रीवास्तव, अनामिका श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, हिमांशु त्रिपाठी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, रोहित पाण्डेय, अंशिक, कौसिक बर्नजी आदि रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.