शिक्षकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सीडीओ ने बीएसए एवं खंड शिक्षाधिकारी के प्रयास को सराहा

मिल्कीपुर। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षक संकुल सदस्यों का उन्मुखीकरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला मिल्कीपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई कार्यशाला की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे मौजूद रहे खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा के संयोजन में मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय सभागार में बुधवार को पूर्वाहन 11 बजे उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।

जिसका शुभारंभ सीडीओ अनिता यादव द्वारा किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने कायाकल्प, बच्चो के साथ शिक्षक का मित्रवत व्यवहार , मानसिकता में बदलाव विषय पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मेहनत एवं प्रयास की सराहना करते हुए खंड खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा के सफल आयोजन पर उन्हें बधाई भी दी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाए जाने के क्रम में चलाए जा रहे मिशन प्रेरण के अंतर्गत आयोजित शिक्षक संकुल सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला में ई पठशाला, निपुण भारत दीक्षा एप, रीडिंग एलांग एप, मोहल्ला लक्ष्य एप, प्रेरणा साथी एप एवं सरल एप विषयों पर विस्तार से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने प्रकाश डाला।

उन्होंने मौजूद शिक्षकों से मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करते हुए उसका क्रियान्वयन परिषदीय विद्यालयों में स्पष्ट दिखाई पड़ने की बात कही। कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुुर सियाराम वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मिल्कीपुर अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने मौजूद शिक्षक साथियों से मिल्कीपुर को समूचे जनपद में नंबर वन पर लाते हुए प्रेरणा ब्लॉक बनाने में भरपूर सहयोग एवं परिश्रम करने की अपील की शिक्षक अवधेश कुमार वर्मा ने मिशन प्रेरणा एवं शिक्षा पर गीत पेश कर कार्यशाला में मौजूद अधिकारी एवं शिक्षकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निखिल सिंह, सुनील शर्मा , सत्येंद्र द्विवेदी, यशवीर सिंह, पारिज श्रीवास्तव एसआरजी डॉ अंबिकेश त्रिपाठी , अमित मिश्रा, मनीष रस्तोगी, अनूप मल्होत्रा, शिक्षिका निवेदिता, अंजू वर्मा, सुनील श्रीवास्तव व शशि साहू, प्रियंका, चंद्र शेखर सिंह, सुरेंद्र वर्मा, विजय सिंह, बच्चू लाल, निशांत तिवारी, अभिषेक यादव,संध्या कुमारी व वंदना श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहीं इसके अलावा 50 शिक्षक सदस्य भी कार्यशाला में शामिल रहे। कार्यशाला व्यवस्थापन में शिक्षक नेता मंत्री भगवती प्रसाद यादव, रेफांशू सिंह,.कमलेश एवं रामकेवल रामकेवल तथा अजय गुप्ता शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya