एबीएसए के निरीक्षण में मिला था अनुपस्थित, कार्यालय पहुंचकर की थी अभद्रता
मिल्कीपुर। खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय से फरार रहे तथा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसवां खुर्द सहायक अध्यापक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुए सहायक अध्यापक को निलंबन अवधि के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं।
मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसवां खुर्द का खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने बीते 29 अक्टूबर को औचक निरीक्षण किया था विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी इस दौरान सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार गुप्ता उपस्थिति पंजिका पर अपने हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब हो गए थे। उनके बारे में पूछे जाने पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शशि भूषण पांडे द्वारा कोई माकूल जवाब भी नहीं दिया गया था। निरीक्षण के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय इनायत नगर स्थित अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यालय कार्य निपटा रहे थे। इसी बीच विद्यालय से गैरहाजिर मिले सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए थे। उन्होंने बीईओ से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए कार्यालय कक्ष में जमकर उत्पात मचाया था। मौके पर पहुंचे शिक्षकों ने बीच बचाव किया था तथा आपे से बाहर शिक्षक प्रदीप गुप्ता को कार्यालय परिसर से समझा बुझाकर हटाया था। सच्ची घटना कम का जिक्र करते हुए देसी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की प्रबल संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया था।
खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमिता सिंह ने सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर से संबद्ध कर दिया है इसके साथ ही इंचार्ज प्रधानाध्यापक शशि भूषण पांडे का वेतन भुगतान अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है।