फैजाबाद। अखण्ड भारत निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 143 वी जयंती राष्ट्रीय लोक दल ने पार्टी कार्यालय आनंद नगर गौहनिया चैराहा पर पटेल जी के चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर रालोद जिला अध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल ने कहा कि किसानों के मसीहा चैधरी चरण सिंह जी सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपना आदर्श मानते थे पटेल जी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहे उन्होंने देश के 565 रियासतों को तोड़कर अखण्ड भारत का निर्माण किया वे भारत के सबसे बड़े किसान नेता थे। युवा राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार पूरे भारत में सरदार जी के नाम पर दिखावा की राजनीति कर रही है जब तक ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था नहीं मजबूत होगी तब तक उनको सच्ची श्रद्धांजलि नहीं होगी जब तक किसान मजदूर खुशहाल नहीं होगा तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक दल के जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, जिला महासचिव अवधेश रावत, ब्लॉक अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, शम्भू नाथ वर्मा , डॉक्टर साहब बक्स पटेल ,सोनू यादव, राम सजीवन पासवान ,राम किशोर यादव ,श्याम सिंह पटेल ,सचिन सिंह पटेल ,बबन पांडेय मौजूद रहे ।
Check Also
छात्र-छात्राओं ने दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के …