कुमारगंज थाने में डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सदस्यों की हुई बैठक
मिल्कीपुर। शासन के निर्देशानुसार पुलिस व पब्लिक के बीच पारस्परिक सामंजस्य स्थापित करने के लिए कुमारगंज थाने के डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सभी सदस्यों की एक बैठक बुधवार को कुमारगंज थाना परिसर में हुई। वालंटियर ग्रुप के सभी सदस्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से आपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया है।
सदस्यों को ग्रुप की उपयोगिता बताते हुए थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने कहा कि यह ग्रुप डिजिटल वालंटियर उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया के निर्देश पर डिजिटल वालंटियर कुमारगंज थाना का ग्रुप है। इसमें थानाक्षेत्र के सभी वर्ग के संभ्रांत नागरिकों को जोड़ा गया है। इस ग्रुप का उद्देश्य थाना क्षेत्र की सूचनाओं का आदान प्रदान करना है। अफवाहों को नकारते हुए आपसी सहयोग एवं भाईचारा बढ़ाने के साथ किसी भी घटना की सच्चाई से पुलिस को अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि ग्रुप के सभी सदस्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पुलिस के सकारात्मक सहयोग में अपनी भूमिका निभाएं।
उत्तर प्रदेश पुलिस का ट्विटर पेज और फेसबुक पेज भी फॉलो करें। एसओ कुमारगंज ने सभी संभ्रांत लोगों से आग्रह किया कि इस ग्रुप पर कोई भी फालतू के मैसेज न करें। जिससे ग्रुप को बनाने का उद्देश्य प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रुप के सदस्यों द्वारा दी गई सूचनाओं व सुझाव पर पुलिस तत्काल प्रभाव से अमल करेगी। बैठक के दौरान ग्रुप के सदस्यों के साथ एसएसआई रामप्रकाश त्रिपाठी, धर्मराज सिहं, चैकी इंचार्ज चिलबिली हरे कृष्ण, चैकी इंचार्ज एनडी यूनिवर्सिटी कुमारगंज जमानत अब्बास, एसआई धर्मेंद्र मिश्रा, संदीप सिंह, अभिनंदन पांडे, कांस्टेबल पिंटू यादव, रमापति त्रिपाठी सहित थाने के सभी पुलिस के जवान मौजूद रहे।