राम मन्दिर निर्माण के लिए सन्तों ने दिया समर्थन

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

सन्तों ने कहा- बहाना नहीं विधेयक लाये सरकार

अयोध्या-फैजाबाद। भव्य राम मन्दिर निर्माण हेतु सन्तों से समर्थन मांगने की मुहिम धर्म सेना द्वारा लगातार चलायी जा रही है हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 6 दिनों में लगभग 50 सन्तों से सम्पर्क हुआ है सभी सन्तों ने एक स्वर में केन्द्र सरकार से यही अपील की है कि अब मन्दिर निर्माण पर कोई बहाना नहीं चलेगा समय की आवश्यकता है कि राम मन्दिर पर संसद में विधेयक लाकर मन्दिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाये। सन्तों से मिलने का क्रम अभी लगातार जारी है। छठे दिन बड़ी छावनी के महन्थ जगदीश दास , हनुमान गढ़ी के महन्थ राजूदास गुरूद्वारा नजरबाग के ज्ञानी नवनीश सिंह रधुनन्दन कुंज के महन्थ अजय दास , राजेन्द्र भवन के महन्थ मुनीदास , हनुमान गढ़ी के महन्थ कमल नयन दास , जुगल माधुरी कुंज के महन्थ राज बहादुर शरण , जामवन्त किला के महन्थ राम अवध दास , आदि से मुलाकात कर समर्थन मांगा गया । जनसम्पर्क करने वाले प्रमुख लोगों में धर्म सेना के संस्थापक सन्तोष दूबे, चाणक्य परिषद के संरक्षक कृपा निधान तिवारी , सामाजिक कार्यकर्ता वेद राजपाल, डाॅ0 रमेश भारद्वाज , विजय तिवारी , अजय द्विवेदी, बृजेश दूबे , सूर्य नारायण दास , रिंकू श्रीवास्तव , तथा ननकऊ यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  स्वामी विवेकानंद ने हर युवा को जीवन जीने का मंत्र दिया : प्रो. संत शरण मिश्र

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya