फैजाबाद। वर्तमान में पड़ रही प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए मई माह से जानवरों के पानी पीने के लिए साकेत महाविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष बसन्त राम के सौजन्य एवं अन्य के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर पानी की हौदी रखी गई। हौदी रखने का शुभारम्भ देवकाली रोड, बहारगंज पर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजन पाण्डेय, कुमारगंज के द्वारा किया गया। तत्पश्चात बेनीगंज मोहल्ला, निवासी बजरंगी मौर्य के निवास अवधपुरी काॅलोनी मे मो0 जीमल बेनीगंज चैराहा, मनीष कुमार बालकराम काॅलोनी, डाॅ0 परेश पाण्डेय लालबाग, में सुनील कुमार साकेत महाविद्यालय परिसर एवं शान्ति सेवा समिति सदस्य श्रीमती नेहा कुमारी के निवास एवं कई अन्य स्थानों पर रखा गया तथा सम्बन्धित ने हौदी में पानी भरने का दायित्व संभाला। इन सभी जगहांे पर हौदी रखने के कार्य का शुभारम्भ विशिष्ठ अतिथि के रूप में आये डाॅ0 परेश पाण्डेय, डाॅ0 मिर्जा शहाब शाह, (साकेत महाविद्यालय) पार्षद नौशाद आलम, डाॅ0 विनय प्रकाश मौर्य के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी परिषद अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि ईश्वर ने पृथ्वी पर मनुष्यों के साथ-2 जानवरों एवं पौधों की भी रचना की है, हमारा दायित्व बनता है कि हम इनकी रक्षा करें। इस अवसर पर विनोद कुमार मौर्य, अजय गौतम, मो0 मुम्ताज अंसारी, मो0 मुस्लिम अंसारी, दिनेश कुमार, मो0 जीमल, किशन कुमार, तिलक राम मौर्य, निरंकार मौर्य, अमरजीत एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
1