पूर्व विधायक ने अनुमोदित सदस्यों का किया स्वागत
फैजाबाद। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने बीकापुर विधान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल द्वारा बनायी गयी 51 सदस्यीय विधान सभा कमेटी अनुमोदित की जिसकी घोषणा बीकापुर विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने शहीद भवन में की। इस मौके पर सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव व सपा जिला उपाध्यक्ष व बीकापुर के प्रभारी बाबूराम गौड़ मुख्य रूप से मौजूद थे। बीकापुर विधान सभा अध्यक्ष श्री पटेल ने कमेटी की घोषणा करते हुए सबका एक दूसरे से परिचय कराया और बैठक में प्रदेश आये हुए पत्रों को पढ़कर मौजूद विधान सभा कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को सुनाया। श्री पटेल ने बताया कि बीकापुर विधान सभा में 25 सेक्टर व 419 बूथों पर नौजवानों की बड़ी फौज बनायी जायेगी। इस मौके पर सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने बीकापुर विधान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल के दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर माला पहनाकर स्वागत किया। श्री यादव ने कहा कि विधान सभा के तीनों ब्लाकों सोहावल, बीकापुर, मसौधा में अलग-अलग बैठक कर सेक्टर व बूथ कमेटियों का गठन किया जाय और बूथ कमेटियों में नौजवानों की भागेदारी अधिक से अधिक रहे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बड़ी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और भाजपा को नेस्तनाबूत करेगी। बैठक में सपा जिला उपाध्यक्ष व बीकापुर के प्रभारी बाबूराम गौड़, छोटेलाल यादव, एजाज अहमद, जयसिंह यादव, अनिल यादव बब्लू आदि ने अपने-अपने विचार रखे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बीकापुर विधान सभा 51 सदस्यीय कमेटी में 3 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 23 सचिव व 22 सदस्य बनाये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व विधान सभा कमेटियाँ हुआ करती थीं। अब सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार 51 सदस्यीय कमेटी रहेगी। बीकापुर विधान सभा कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर मो0 सलीम खान, सती प्रसाद रावत, राम शंकर निषाद, महासचिव पद पर डा0 अनिल कुमार यादव, कोषाध्यक्ष मो0 चिरागू, सचिव पद पर रामनयन वर्मा, राम नारायण चैहान, राम चन्दर रावत, फयाराम वर्मा, सहदेव प्रसाद गोस्वामी, मो0 अज्जुम, राजेश कुमार यादव, राजेन्द्र चैधरी, सियाराम निषाद, जमाल खान, सुधीर कुमार सिंह उर्फ प्रेमचन्द्र सिंह, मंशाराम यादव, अरविन्द कुमार कोरी, मो0 सारून, जयचन्द मौर्या, डाॅ0 शिवकुमार यादव, दिनेश कुमार सिंह, विकास कुमार पटेल, गंगाराम वर्मा, राकेश कुमार यादव, जगजीवन पटेल, गोविन्द यादव, अशोक कुमार यादव और सदस्यों में राजू कोरी, रामकुमार निषाद, अशोक वर्मा, मनोज निषाद, रंजीत रावत, डाॅ0 इरशाद, हरीशचन्द्र वर्मा, रामकुमार जायसवाल, ज्ञानचन्द्र तिवारी, परशुराम दूबे, सुरेश पासवान, नरेन्द्रनाथ वर्मा, रामबरन निषाद, अजय कुमार वर्मा, अमरनाथ यादव, जलाल अहमद, गुरू प्रसाद मौर्या, राकेश गौड़, मोहम्मद शोएब, शोभाराम पाण्डेय, प्रेमचन्द्र प्रजापति, शाहरूख खान को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।