10
जनवादी नौजवान सभा व अवध पीपुल फोरम के सयुंक्त तत्वधान 31345 रुपये का हुआ कलेक्शन
फैज़ाबाद। भारत की जनवादी नौजवान सभा व अवध पीपुल फोरम के सयुंक्त तत्वधान में आज ईदगाह पर केरल बाढ़ पीड़तों के लिए सहायता राशि एकत्रित किया गया। जनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी, अफाक उल्लाह,गुफरान,हफीज,के नेतृत्व में डब्बा कलेक्शन किया गया। जनौस प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि ईद गाह पर मौजूद जिलाधिकारी,एसएसपी,एसपीसिटी, एडीएम प्रशासन,सिओसिटी, नगर मजिस्ट्रेट से भी सहायता राशि लिया गया।
इस अभियान में सभी साथियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और वहां मौजूद नमाज पढ़ने वालों ने दिल खोलकर मदद किये। उन्होंने कहा कि आज ऐसे हालात कही भी आ सकते है इस पर जाति धर्म और राजनीति से हटकर सबको मदद के लिए आगे आना चाहिए।इस अभियान में जनवादी नौजवान सभा पूरे देश मे सहायता राशि व सामग्री इकठ्ठा करके केंद्रीय कमेटी के लोग वहां पहुंचा रहे है। फ़ैज़ाबाद में आज 31345 रुपये का कलेक्शन हुआ।टोटल 46 हजार रुपये अब तक कलेक्शन हो चुका है।अभी ये अभियान और चलेगा।