The news is by your side.

सुकन्या समृद्धि से भ्रूण हत्या पर लगेगी रोक : रोली सिंह

-“समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज“ अभियान के तहत महामेला का आयोजन

अयोध्या। “समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज” अभियान के तहत फैजाबाद प्रधान डाकघर में बेटियों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का महामेला आयोजित किया गया द्य महामेला में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने शिरकत करते हुए कहा कि आज देश की बड़ी समस्या बेटियों की शिक्षा व विवाह है ऐसे में सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना ही बेटियों के भविष्य को संवारते हुए उनके सपनो को पंख लगायेगा है।

Advertisements

यह सुकन्या योजना बेटियों को उच्च शिक्षा जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक सेवाओं की सौगात देने के साथ-साथ भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध पर रोक लगा रहा है और नारी सशक्तिकरण को बल मिलेगा । साथ ही श्रीमती सिंह ने जनसेवकों से अपील भी किया कि सभी आस पास की बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए उनके अभिभावक को डाकघर में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना ’बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत खाता खुलवाने हेतु प्रेरित करें ।

प्रतिनिधि आलोक सिंह बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है इनके भविष्य को सवारना हम सभी का फर्ज है द्य श्रीमती सिंह ने दर्जनों बेटियों को सुकन्या समृद्धि पासबुक एवं उपहार भेंट किया । महामेला में फैजाबाद प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर एस आर गुप्ता ने बताया कि “समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज” अभियान 14 अक्टूबर तक शत प्रतिशत बेटियों का सुकन्या खाता खोलने हेतु घर घर डाकिया संपर्क कर रहा है। श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि 10 साल तक की बेटियों का सुकन्या खाता खोलने से मात्र 14 वर्ष तक धन जमा करना होता है और बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है ।

इसे भी पढ़े  संविधान संशोधन की बात कहकर बाबा साहब का अपमान कर रहे बीजेपी के लोग : के.एच. मुनियप्पा

इस योजना के अंतर्गत 80 सी के तहत आयकर में छूट का भी प्रावधान है । इस दौरान सहायक अधीक्षक अजय पाण्डेय, अल्का गौड़, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, राहुल श्रीवास्तव सहित दर्जनों उपस्थित रहे।

Advertisements

Comments are closed.