in ,

छात्र मनोदबाव का होगा त्रिस्तरीय बचाव

-युवा मनोस्वास्थ्य की राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर टीम गठित

अयोध्या। स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं में व्याप्त मानसिक तनाव व मनोशारीरिक समस्याओं के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिये अयोध्या मण्डल राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर टीम का गठन व प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। राज्य सरकार की स्वास्थ्य संस्था सिफ्सा,लखनऊ द्वारा शुरू किये गये इस प्रोजेक्ट के माध्यम से स्कूल , इंटर कॉलेज व महाविद्यालय में किशोर व युवा मनोस्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला व अयोध्या मण्डल के सभी जिलों से चयनित जिला स्तरीय मनोपरामर्श टीम को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जिससे कि सभी जिले इससे लाभान्वित हो सकें।

सिफ्सा के किशोर व युवा मनोपरामर्शदाता डॉ आलोक मनदर्शन ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण से लौटने के बाद बताया कि अयोध्या मण्डलीय टीम में साकेत महाविद्यालय के डॉ संदीप वर्मा व डॉ रीना सोनकर, एस एस वी इंटर कॉलेज के रवि प्रकाश श्रीवास्तव व विनोद शंकर मिश्र तथा आदर्श इंटर कॉलेज के सुधीर कुमार व अरविंद कुमार तथा मनोवैज्ञानिक मुकेश पाठक शामिल हैं।

डॉ मनदर्शन ने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट में कोरोना काल जनित नयी छात्र मनोसामाजिक समस्यों जैसे ऑन लाइन पढ़ाई व अन्य मनोसमस्याओं के साथ साथ भारत में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति, सायकोलॉजिकल फर्स्ट एड, जीवन कौशल, व स्ट्रेस मैनेजमेंट पर फोकस किया जायेगा। स्टूडेंट्स के अलावा उनके पेरेंट्स व टीचर्स को मनोजागरुक किया जायेगा।

इसे भी पढ़े  डीएम ने सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की किया समीक्षा

What do you think?

Written by Next Khabar Team

राम जानकी मन्दिर से अष्टधातु की बेशकीमती नौ मूर्तियां चोरी

डी.फार्मा, बी.फार्मा सहित अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग 27 से 08 अक्टूबर तक