in ,

डी.फार्मा, बी.फार्मा सहित अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग 27 से 08 अक्टूबर तक

-अवध विवि के संत कबीर सभागार में होगी काउंसलिंग

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर आवासीय प्रवेश समिति ने एलएलएम, एमएड, एलएलबी, डीफार्मा एवं बीफार्मा में प्रवेश काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी है। उक्त पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग संत कबीर सभागार में 27 सितम्बर से 08 अक्टूबर, 2021 के बीच प्रातः 10 बजे से होगी। कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन में अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के समय उपस्थित होना होगा।

विश्वविद्यालय परिसर में 27 सितम्बर, 2021 को एलएलएम पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग होगी। इसमें 01 रैंक से 100 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एमएड की काउंसिलिंग 28 सितम्बर को 01 से 150 रैंक तक एवं 29 सितम्बर को 151 रैंक से लेकर समस्त अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 30 सितम्बर से 07 अक्टूबर के बीच परिसर में एलएलबी प्रवेश की काउंसिलिंग कराई जायेगी। जिसमें 30 सितम्बर को 01 रैंक से 100 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसी क्रम में 01 अक्टूबर को 101 रैंक से 300 तक, 04 अक्टूबर को 301 रैंक से 500 तक, 05 अक्टूबर को 501 रैंक से 700 तक, 06 अक्टूबर को 701 से 900 तक, 901 से 1162 रैंक तक के अभ्यर्थियों को 07 अक्टूबर, 2021 को प्रवेश काउंसिलिंग होगी।

परिसर में सत्र 2021-22 से संचालित डीफार्मा एवं बीफार्मा पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग 08 अक्टूबर, 2021 को होगी। प्रातः 10 बजे से डीफार्मा एवं अपराह्न 1 बजे से बीफार्मा पाठ्यक्रम के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग मेरिट के आधार पर की जायेगी। विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित प्रवेश काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी गई है। शीघ्र ही अलग-अलग दिनों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेगी। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को प्रवेश समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना होगा।

इसे भी पढ़े  भारतीय सेना से प्रेरित होकर देश की रक्षा का ले संकल्पः प्रो. प्रतिभा गोयल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

छात्र मनोदबाव का होगा त्रिस्तरीय बचाव

समाजसेवी प्रताप बहादुर सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन