अयोध्या। लम्बित मांगो को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। हड़ताली ग्रामीण डाक सेवकों ने प्रधान डाकघर के सामने धरना दिया और सभा की। धरना का नेतृत्व मण्डलीय सचिव इन्द्रजीत ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए राम कुमार यादव ने कहा कि डाक सेवकों की हड़ताल से पूरे मण्डल के ग्रामीण अंचलों में डाक व्यवस्था ठप्प हो गयी है। इन्द्रजीत यादव ने कहा कि प्रवर डाक अधीक्षक से पोस्टमास्टर व डाक निरीक्षक की मौजूदगी में वार्ता हुई, 45 मिनट चली वार्ता वेनतीजा रही। धरना देने वालों में राम कुमार यादव राज कपूर सिंह, अजीत यादव, राम कुमार सिंह, राम कुमार यादव, जयराम गुप्ता, धु्रवराज यादव, शिव बहादुर सिंह आदि शामिल रहे।
ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल चौथे दिन भी रही जारी
14