The news is by your side.

अनुजा गुप्ता के परिजनों के साथ अयोध्या विधायक ने प्रमुख सचिव गृह से की मुलाकात

कानून व्यवस्थ को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं : वेद प्रकाश गुप्ता

Advertisements

अयोध्या। नहरबाग से गुमशुदा अनुजा गुप्ता के परिजनों के साथ विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने प्रमुख सचिव गृह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अनुजा गुप्ता के पिता ने अपनी व्यथा प्रमुख सचिव गृह को बतायी। ड्रग इंस्पेक्टर व व्यापारी के साथ हुए विवाद में जांच को लेकर व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने भी विधायक के साथ प्रमुख सचिव गृह से वार्ता की। प्रमुख सचिव गृह ने अनुजा गुप्ता गुमशुदा प्रकरण में एक टीम बनाकर मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश एसएसपी को दिया है। वहीं ड्रग इस्पेक्टर व व्यापारी के साथ मारपीट के प्रकरण में जांच करने का निर्देश भी दिया है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार हर प्रकरण को लेकर संवेदनशील है। कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गुमशुदा अनुजा गुप्ता के प्रकरण को गम्भीरता से लिया गया है। उसे जल्द बरामद कर लिया जायेगा। पूरे मामले की निगरानी प्रमुख सचिव गृह व मेरे द्वारा की जायेगी। पुलिस मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट से प्रमुख सचिव गृह को अवगत भी करायेगी। ड्रग इंस्पेक्टर व व्यापारी के बीच हुई मारपीट में उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी। जिससे मामले का सच सामने आ सके। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।
उन्होने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के दरवाजे किसी भी प्रकरण को लेकर हर व्यक्ति के लिए सदा खुले है। जनशिकायतों को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता के चौखट पर जाकर उसका निवारण कर रहे है। इस अवसर पर अनुजा गुप्ता के पिता प्रेमशंकर मोदनवाल, व्यापारी नेता चन्द्र प्रकाश गुप्ता, अविआनंद मन्नू, आनंद अग्रहरि, संदीप मध्यान्ह, हरभजन गौड़, आनंद अग्रहरि मौजूद रहे।

Advertisements

Comments are closed.