अयोध्या। परिवीक्षा अवधि दो वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दिये जाने पर नाराज जलनिगम के जूनियर इंजीनियरों ने आदेश निरस्तीकरण की मांग को लेकर निगम कार्यालय पर दो दिवसीय धरना शुरू किया। धरना के पहले दिन वरिष्ठ जलनिगम अधिकारी के माध्यम से अध्यक्ष उ.प्र. जननिगम को ज्ञापन सौंपा गया। आन्दोलनकारियों ने बताया कि धरना 22 दिसम्बर को भी जारी रहेगा। 27 दिसम्बर को सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जलनिगम प्रदेश मुख्यालय पर 5 जनवरी को धरना जलनिगम के जूनियर अभियंता देंगे। धरना देने वालों में इं. एन.डी. सिंह, इं. सी.के. प्रियदर्शी, इं. संतोष कुमार सिंह, इं. साहब लाल बिन्द, इं. प्रशांत यादव, इं. अवनीश सिंह आदि शामिल रहे।
जल निगम जूनियर अभियंताओं ने शुरू किया धरना
20
previous post