in ,

मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू को जिताने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

-सपा महानगर कार्यालय पर हुआ कार्यकर्ता महासम्मेलन

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर कार्यकर्ता महासम्मेलन में भारी उत्साह देखा गया सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया सम्मेलन में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज प्रदेश की सरकार से गरीब नौजवान किसान बेरोजगार दुकानदार सभी महंगाई से परेशान है और इन्हें छला जा रहा है उन्होंने कहा आज बुलडोजर की सरकार है दुकानों पर बुलडोजर चलाने का काम भाजपा सरकार कर रही है और उनको मुआवजे के नाम पर केवल मरहम लगाया जा रहा है प्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है

उन्होंने कहा पार्षद प्रत्याशी जिन को टिकट दिया गया वह पूरी मेहनत के साथ मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू को भी जिताने का काम करेंगे पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने डॉ आशीष पांडे दीपू को अयोध्या नगर निगम के मेयर पद पर सभी कार्यकर्ताओं से जिताने का आह्वान किया पूर्व विधायक दादा जय शंकर पांडे ने कहा सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में सपा के पार्षद प्रत्याशी और मेयर के प्रत्याशी के लिए घर घर जाकर वोट मांगने का काम करेंगे मेयर प्रत्याशी आशीष पांडे दीपू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा आप सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मेहनत से निश्चित ही अयोध्या का मेयर पद पर सपा का परचम लहराएगा जिसका श्रेय एक-एक कार्यकर्ता को होगा।

जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पूरे नगर निगम में सपा के प्रत्याशी को जीत दिलानी होगी महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा आज पूरे नगर निगम में कोई सुविधा नहीं है फिर भी टैक्स कई गुना वसूला जा रहा है उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में सपा के पार्षद प्रत्याशी और नगर निगम के महापौर पर डॉ आशीष पांडे दीपू को जिताने की अपील की महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम एवं उपाध्यक्ष श्री चंद यादव ने सम्मेलन में आए हुए सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का स्वागत कर धन्यवाद देते हुए कहां सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर के अपने-अपने वार्डों में पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करें महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया

इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व विधायक आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक दादा जय शंकर पांडे, पूर्व विधायक आनंद सेन यादव, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मिसम, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव जिला महासचिव बख्तियार खान, फिरोज खान का गब्बर, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, भगवान बक्स सिंह,संजय सिंह, हलीम पप्पू,जाकिर हुसैन पाशा, मोहम्मद सोहेल राम अचल यादव, अनूप सिंह,बलराम मौर्य,हाजी असद, दान बहादुर सिंह शक्ति जायसवाल,, अभय यादव दद्दा,राम बक्स यादव,राम भवन यादव, राम प्रताप यादव, छोटे लाल यादव संजय यादव विशाल पाल,चौधरी बलराम यादव, पंकज पांडे,संजीव सिंह, घनश्याम यादव, इंद्रपाल यादव, मोहम्मद आमिर, अत्ताउल्लाह साह अर्जुन यादव छेदी सिंह , माजिद खान रिक्की यादव, सरोज यादव, अपर्णा जसवाल, जगन्नाथ यादव, जय सिंह राणा, मंजीत यादव,बब्बन प्रधान, शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र गौतम, उमेश यादव, विक्की यादव, वसी हैदर गुड्डू, फरीद कुरैशी, रिजवान हसनैन, बाबूराम गौड़, अमृत राजपाल, सुरेंद्र,यादव भानु प्रताप सिंह,आकिब खान,नंद कुमार गुप्ता नंदू, राजेंद्र मांझी,राम अजोर यादव प्रदीप चौबे, गणेश पांडे, अनिल मिश्रा,मोहित यादव, संजय यादव अखिलेश पांडे,इमरान,असलम पठान, मंसूर प्रधान, नूर बाबू विशाल यादव,अनिल यादव, अनीश यादव, रवि यादव सोनू यादव, शोएब खान, जय सिंह यादव, सादमान खान जुनैद खान, शाहबाज लकी, संजय,रियाज अहमद, जगत नारायण यादव, मोहम्मद अकील बबलू ,सुनील कौशल, कौशल प्रधान, रवि यादव, अजय यादव , एजाज अहमद इश्तियाक खान शेरा, केके गुप्ता, सरकार, आदि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अवध विवि की परीक्षा शुरू

नैक मूल्यांकन की तैयारी में जुटा कृषि विश्वविद्यालय