in ,

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अवध विवि की परीक्षा शुरू

-सचलदल की तलाशी के दौरान एक छात्र नकल करते धरा गया, परीक्षा नियंत्रक ने केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरों के संचालन को परखा

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक व स्नातक की वार्षिक परीक्षा 464 केन्द्रों पर दो पालियों में सीसीटीवी कैमरे की कड़ी निगरानी में शुरू हुई। विश्वविद्यालय परीक्षा के पहले दिन शनिवार को दोनों पालियों में 61 हजार 997 परीक्षार्थियों के सापेक्ष दो हजार 999 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर सचलदल द्वारा कुल पांच जनपदों के 36 परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिनमें प्रथम पाली की परीक्षा में रोहित मेमोरियल महाविद्यालय छापड़, सुल्तानपुर में संघन तलाशी के दौरान एक छात्र नकल करते हुए धरा गया। वहीं विश्वविद्यालय की परीक्षा को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन की पड़ताल की गई। सभी केन्द्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा पारदर्शितापूर्ण होते हुए पाई गई। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परास्नातक व स्नातक की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में सीसीटीवी कैमरे की कड़ी निगरानी में कराई जा रही है।

प्रथम पाली की एनईपी परीक्षा प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 2 से 4 बजे तक कराई गई। वहीं स्नातक वार्षिक परीक्षा प्रातः 9ः30 बजे से 12ः30 तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 2 से 5 बजे तक कराई गई। विश्वविद्यालय के कुल छह सचलदल द्वारा बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, अयोध्या के 36 परीक्षा केन्द्रों की सघन तलाशी की गई। जिनमें एक छात्र प्रथम पाली की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ गया। परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे को विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम एवं उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय लखनऊ से जोड़ा दिया गया है। इसके अलावा परीक्षा नियंत्रक द्वारा दोनों पालियों की परीक्षा का कंट्रोल रूम से निगरानी की गई।

इसे भी पढ़े  दोहरे हत्याकाण्ड में दोषसिद्ध दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पुलिस की मौजूदगी में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या

मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू को जिताने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार