किसान दिवस पर जिलधिकारी ने सुनी समस्याएं
अयोध्या। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसान दिवस बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसानो से जुड़ी हुई सभी समस्याओ को सुना और उनके समस्याओ के निराकरण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि किसानो से जुड़ी हुई सभी समस्याओ का निराकरण करना, सर्वाच्च प्राथमिकता है इसलिये उनको समय से पानी व बिजली दिये जाने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओ का लाभ भी समय से प्रदान किया जाये। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई या हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को जनपद के तीनों समितियों पर 25 जनवरी तक गन्ना किसानों से जुड़ी हुई समस्याओं का निराकरण करने हेतु मेगा कैम्प लगाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि तीनों समितियों पर मेगा कैम्प की तिथि कल तक निर्धारित कर सभी किसानों को अवगत करायें, कैम्प में शिकायत कर्ताओं को रसीद उपलब्ध कराने के साथ-साथ शिकायत रजिस्टर भी बनायें। उन्होनें कैम्प में प्राप्त शिकायतों से स्वयं को भी अवगत कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैंक खाते की कमियों के कारण गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को 21 जनवरी तक हर हाल में कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जो भी सोसाइटी बन्द है उनको देखकर चालू करायें, जिससे किसानो कों खाद एवं बीज के लिये दूर न जाना पड़े।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना पर्ची कलेण्डर के अनुसार निर्गत हो रही है। कृषक भाई अपने गन्ने से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी ेबेबसाइट पर देख सकते है। पेराइ सत्र-2018-19 के गन्ना मूल्य के भुगतान के बारे में बताते हुये कहा कि के0एम0 सुगर मील मोतीनगर द्वारा 06 दिसम्बर, रोजागांव चीनी मील तथा अकबरपुर चीनी मील द्वारा 15 दिसम्बर तक क्रय किये गये गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। जनपद के सभी 32 धान क्रय केन्द्र संचालित है, कृषक सीताराम यादव ने गोसाईगंज धान क्रय केन्द्र पर अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल क्रय केन्द्र पर कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। बैठक में कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित चलाये जा रही समस्त योजनाओं की किसान पाठशाला की किताब वितरित की गयी। जिलाधिकारी ने जले हुये ट्रांसफार्मर को 72 घण्ट के अन्दर बदलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होनें राजकीय नलकूपों के खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये।