जरूरतमन्द बच्चियों को वितरित किया गया स्वेटर
अयोध्या। जेसीरेट विंग द्वारा आर्य कन्या इण्टर कालेज में जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर छात्राओं के चेहरो पर आई मुस्कान। जेसीरेट विंग के तत्वावधान में जरूरतमन्द बच्चियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किये गये। जेसीरेट चेयरपर्सन नीलम केसरवानी ने कहा कि बच्चियों सहित गरीबों की सेवाभाव जेसीरेट विंग में जागृत हुआ साथ में जेसीरेट गीत हीमानी ने बच्चियों को बिस्कुट का पैकेट दिया और अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। इस मौके पर आर्य कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य मीनू कपूर ने कहा कि मैं जेसीरेट विंग को और उनकी टीम का धन्यवाद देना चाहती हूँ कि उन्होंने पुनीत कार्य किया और इसके लिए हमारे विद्यालय का चयन किया। जेसीरेट चेयर पर्सन नीलम केसरवानी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्य किए जायेंगे। जेसीरेट चेयरपर्सन नीलम केसरवानी ने प्रधानाचार्य मीनू कपूर को शाल पहनाकर उनका भी सम्मान किया साथ ही जेसीरेट विंग द्वारा एक स्मृति चिन्ह उन्हीं को दिया गया। इस मौके पर जेसीरेट सहसचिव कंचन वाधवानी, पूर्व चेयर पर्सन रश्मि अग्रवाल, पूर्व चयेरपर्सन अमृता अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, चादनी केसरवानी, मेघा सिंघल उपस्थित थी।