in ,

सुंदरलाल बहुगुणा सम्मान से सम्मनित किये गये श्रवणजीत कनौजिया

-मौलवी अहमद उल्ला शाह के शहादत दिवस पर दिया गया सम्मान

अयोध्या। अशफाकउल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने मौलवी अहमद उल्ला शाह के शहादत दिवस पर श्रवणजीत कनौजिया को सुंदरलाल बहुगुणा सम्मान प्रदान किया।सम्मान के साथ सम्मान पत्र, शाल औंर सम्मान राशि प्रदान किया गया।समारोह का आयोजन मौ.अहमद उल्ला शाह फाउंडेशन द्वारा किया गया।समारोह में पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने सम्मान प्रदान किया।

संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अमानुल्लाह तथा संचालन मुज्जमिल फिदा ने किया।आयोजन को संबोघित करते हुए सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि सरकारे शहीदों के सपनों का देशबनाने मे उदासीनता करके उनके योगदान  पर पर्दा डालने का षड्यंत्र रचा है।उन्होंने कहा कि सरकारें स्वतंत्रता संग्राम के गद्दारों औंर मुखबिरों के खानदान की सूची प्रकशित किया जाय जिससे नयी पीढी इतिहास को समझ सकें।

पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने सुंदरलाल बहुगुणा सम्मान शुरू करने की सराहना करते हुए कहा कि यह सिलसिला लगातार जारी रखने की जरूरत है।उन्होंने मौलवी अहमद उल्ला शाह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।उन्होने धन्नीपुर मस्जिद का नाम मौलवी साहब के नाम करने की प्रशंसा किया।समारोह का आयोजन मिर्जा सादिक हुसैन ने किया। कार्यक्रम को अशोक तिवारी, मंसूर इलाही,इस्तियाक खान,रामदुलारे यादव, मेराज, राना, सलाम जाफरी, अतीक अहमद, देवेश ध्यानी, विनीत कनौजिया, डा.गनी,सत्यनारायण मौर्या, राजेश नंद, सलीम अंसारी, विकास सोनकर सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

खड़ी ट्रक में टकराई कार, एक की मौत, चार गम्भीर

ट्रस्ट से इस्तीफा दें चंपत राय और अनिल मिश्र : अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती