फैजाबाद। बनाना बाजार डॉट कॉम कम्पनी का जनपद में भव्य शोरूम खुला उक्त शोरूम बॉम्बे गिलास – प्लाई की है शाखा फैजाबाद में बनाना इंटरप्राइजेज के शोरूम का उद्घाटन मिस्टर – मिसेज डॉ. गनी ने किया। मिसेज गनी ने सभी को बधाई दिया और कामयाबी की दुआ किया। वही डॉक्टर गनी ने आये हुए मेहमानों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर शहर के तमाम लोगो ने शिरकत किया। बनाना बाजार डॉट कॉम कंपनी महिलाओं के परिधान की ऑनलाइन कम्पनी है जिसमें ग्राहक घर बैठे ऑडर कर होम डिलीवरी पाते हैं।
शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
21
previous post