पुलिस ने 6 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, दो गिरफ्तार
कुमारगंज। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला को लगी आग अस्पताल में इलाज के दौरान सात दिन बाद हुई विवाहिता की मौत। मृतका के भाई ने ससुराल जनों को नामजद करते हुए छः लोगों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। प्राप्त समाचार के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के बिरौलीझाम गांव निवासी रामदीन की पत्नी गायत्री ने बीते दो जनवरी को दिन में लगभग तीन बजे पारिवारिक विवाद को लेकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया था , जिसमें गायत्री बुरी तरह झुलस गई थी परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय अयोध्या ले गए डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए लखनऊ भेज दिया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मौत के बाद मृतका के भाई राम मूरत पुत्र नैतू निवासी जगधरपुर हारीमऊ थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ने ससुराल जनों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया कि पारिवारिक विवाद को लेकर मारने की नियत से मेरी बहन के ससुर राम अवतार, रेखा , रामजीत ,कल्लू ,ज्ञाना ,लीलावती ने मिट्टी का तेल डालकर मेरी बहन गायत्री को जला दिया थाद्य मृतका ने इलाज के दौरान इन लोगों को घटना में शामिल होने का जिक्र किया था। थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर छः लोगों के खिलाफ अपराध संख्या 06/19 धारा 147/307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।