-रामपथ पर लगा शो लाइट का खंभा हो गया टेढ़ा
अयोध्या। नगर कोतवाली के सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार की रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन रामपथ पर लगे पुलिस के मोबाइल बैरियर में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि लोहे का मजबूत बैरियर और वाहन दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही रामपथ पर लगा शो लाइट का खंभा टेढ़ा हो गया। गनीमत रही कि वाहन के चालक को गंभीर चोट नहीं आई। चालक अपना क्षतिग्रस्त वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है और पुलिस ने वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि चालक काफी तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और उसने सिविल लाइन क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास रामपथ के डिवाइडर पर लगे शो लाइट के खंभे को टक्कर मारते हुए मार्ग को सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए रामपथ पर लगे पुलिस मोबाइल बैरियर में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि रामपथ पर लगा शो लाइट का खंभा टेढ़ा हो गया और प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान बैरिकेटिंग के लिए बनवाए गए मजबूत लोहे के वरसेन्टीला क्वायल युक्त पुलिस मोबाइल बैरियर का तो परखच्चा उड़ा ही स्कार्पियो का शीशा तथा स्कार्पियो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि रात होने के चलते रामपथ पर आवागमन ज्यादा न होने के चलते कोई जन हानि नहीं हुई। सोमवार को मामला चर्चा में आने के बाद सिविल लाइन चौकी पुलिस ने तहकीकात शुरू की है और मरम्मत के लिए गैराज भिजवाई गई स्कार्पियो को उसी हाल में रखने की हिदायत दी है। हादसा करने वाली स्कार्पियो कैंट थाना क्षेत्र के बचकुनी निवासी आमिर की बताई गई है जो जिला अस्पताल में सक्रिय रहता है और उसका विवादों से पुराना नाता है। सिविल लाइन चौकी प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि हादसा सोमवार की भोर का बताया जा रहा है। कार्रवाई के लिए रामपथ की कार्यदायी संस्था के इंजीनयर को फोन किया गया है। शिकायत के आधार पर लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा कार्रवाई की जाएगी।