अयोध्या। अयोध्या धाम जंक्शन पर चल रहे निर्माण और विकास कार्य में लगे एक मजदूर की सोमवार को मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के जिला मालदा स्थित इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के गांव भारत तारी निवासी 43 वर्षीय सनातन मंडल पुत्र नरेश चंद्र मंडल अपने प्रांत के अन्य मजदूरों के साथ यहां अयोध्या धाम पर मजदूरी कर रहा था।
सनातन मंडल को गंभीर हाल में सोमवार की सुबह 9ः40 बजे जिला अस्पताल लाने वाले उसके ममिया ससुर प्रताप सरकार ने बताया कि सुबह अचानक प्रताप मंडल की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने के बाद उसको जिला अस्पताल लेकर आए तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृतक घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि परीक्षण में श्रमिक के मृत मिलने के बाद इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया है।