बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के भवनाथपुर गॉव में सोमवार की शाम करीब 4 बजे के आस-पास संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवती जलकर झुलस गई। घटना के सही कारणों का पता नही चल सका है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची एम्बुलेन्स से उसे तत्काल बीकापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने की वजह से गहन इलाज के लिये तत्काल जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। गंभीर रूप से झुलसी सोनी 22 पुत्री केदारनाथ भवनाथपुर खजुरहट की रहने वाली है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार सोनी करीब 80 प्रतिशत झुलस गई है। आग की चपेट में युवती सोनी कैसे आ गई इस विषय पर परिजन कुछ खास बोलने से बच रहे है।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur संदिग्ध अवस्था में झुलसी युवती
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …