पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
बीकापुर। कोतवाली की नाक के नीचे तेन्दुआमाफी (पटेलनगर) में रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच लम्बे समय से चल रही रंजिश के बीच अचानक भडके विवाद में दोनों पक्षों की ओर से जमकर हुए ताण्डव भरे खूनी संघर्ष में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलो में दो ही हालत नाजुक बतायी गई है। जिन्हे बीकापुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में गंभीर रूप से घायल होने वालो में श्रीमती सावित्री वर्मा 55 वर्ष व उनका पुत्र सुरेन्द्र वर्मा 28 वर्ष के नाम शामिल है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार श्रीमती सावित्री वर्मा का हाथ टूट गया है और सुरेन्द्र वर्मा के सिर पर गंभीर चोट आयी है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार परिवारिक जमीनी रंजिश को लेकर ग्रामवासी श्रीमती सावित्री वर्मा व आरोपी हमलावरों घनश्याम रामजी मिथुन के बीच विवाद चल रहा है। इस बीच श्रीमती सावित्री वर्मा के पुत्र को नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ।जिसका निर्माण कार्य आबादी भूमि में हो रहा है। वादिनी और आरोपी हमलावर आबादी भूमि पर अपना अपना हक बताते है। जिसको लेकर रविवार की रात करीब 08ः30 बजे जब श्रीमती सावित्री वर्मा परिवार के साथ भोजन करने के लिये जा रही थी कि अचानक लाठी डण्डा और धारदार घातक हथियारों से लैस हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों के प्रहार से श्रीमती सावित्री वर्मा का हाथ टूट गया है तथा शरीर के अन्य अंगो में भी गहरी चोटे आई है जबकि उनके बेटे सुरेन्द्र वर्मा का सिर फट गया। चींख पुकार और गुहार की आवाज सुनकर तथा सूचना मिलने पर जब गॉव के लोगों के साथ साथ स्थानीय पीआरबी पुलिस टीम मौके पर पहुची तो हमलावर भाग खडे हुए। पीआरवी पुलिस ने दोनों गंभीर घायलो को तत्काल बीकापुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे तत्काल गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया। इस सम्बन्ध में घायत सावित्री वर्मा के छोटे पुत्र हरिओम वर्मा की तहरीर पर मुकदमा अ0सं0 118/19 धारा 323 504 506 308 324 आईपीसी के तहत आरोपी हमलावर घनश्याम व रामजी पुत्र रामअवध नि0 कनकपुर झगरौली थाना तारून मिथुन पुत्र गंगाराम नि0 पटेलनगर बीकापुर तथा श्रीचन्द्र पुत्र रामफेर नि0 अंकारी थाना हैदरगंज के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है। घटना से गॉव में तनाव है।
3 Comments