The news is by your side.

सौहार्द कायम रखने के लिए हर परिस्थिति में रहे तैयार : सावंत

रौनाही थाने के निरीक्षण के बाद मुस्लिम बाहुल्य गांव रौनाही में आयोजित की गई पुलिस की चौपाल में पहुंचे एडीजी एस.एन. सावंत

सोहावल।रौनाही थाने के निरीक्षण के बाद मुस्लिम बाहुल्य गांव रौनाही में आयोजित की गई पुलिस की चौपाल में पहुंचे एडीजी एस एन सावंत ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि इतने कम समय मे अधिक संख्या में लोगों का इकठ्ठा होना जागरूकता का परिचायक है।इस बात पर जोर दिया कि परिस्थिति कोई भी हो लेकिन समाज में सौहार्द कायम रहना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आने वाले संभावित फैसले  का सभी  सम्मान करें और भाईचारा बनाए रखकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती दे  मंगलवार को रौनाही गांव में आयोजित चौपाल में श्री सावंत ने कहा धार्मिक मुद्दे मानवता के आगे बौने होते है। इन्हें देशहित और इंसानियत  की नजरों से देखा जाना चाहिए। चौपाल में जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि पुलिसिंग को जनता के सहयोग से ही कारगर बनाने की  वकालत करते हुए  कहा कि ट्राफिक  नियमों का पालन करना आवश्यक है।इसका पालन न करने से हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग दुर्घटना का शिकार होते है।इनमें से लाखों लोगों को अपनी जान गवाना पड़ता है।ट्रैफिक नियमों का पालन करने से इनकी जान बचाया जा  सकता हैं।हर वर्ष लगभग 32000 लोग केवल हेलमेट ना लगाने के कारण मौत का शिकार बनते हैं। अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर निगाह रखें अफवाह ना फैलाएं न फैलने दें। विपरीत परिस्थितियों में भी अमन और शांति बनाए रखने में  प्रशासन का साथ लेकर देश की कौमी एकता को मजबूत किया जा सकता है। मौके पर मौजूद एसएसपी आशीष तिवारी ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया चलाने वाले पोर्टल पर गलत पोस्टिंग की गई और समाज विरोधी कार्य हुए तो एडमिन  के साथ पोस्ट करने वाले दंड के भागी होंगे।  अन्य वक्ताओं में एजाज अहमद ब्लॉक प्रमुख फिरदोस खान,ए एस पी निपुण अग्रवाल शामिल रहे।मौजूद लोगों मेराज अहमद,खुर्शीद खां, हाजी मद्दन,आदि सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.