-पीएचडी पाठ्यक्रम में राहुल त्रिपाठी ने 74. 98 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया
मिल्कीपर। प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार की देर शाम को घोषित कर दिया गया। स्नातक की प्रवेश परीक्षा में स्नातक मास्टर्स एवं पी0एच0डी0 पाठ्यक्रम में सर्वोच्च स्थान पाने वाले क्रमशः स्नातक पाठ्यक्रम आदित्य सिंह 42.26 प्रतिशत, मास्टर पाठ्यक्रम में आकांक्षा 53.91 प्रतिशत एवं पी0एच0डी0 पाठ्यक्रम में राहुल त्रिपाठी ने 74.98 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किए।
परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस बार छात्रों की सफलता प्रतिशत पूर्व वर्ष की तुलना में अधिक रहा है, इससे प्रतीत होता है कि युवाओं में कृषि शिक्षा के क्षेत्र में रुझान बढ़ रहा है। पी0एच0डी0 में राहुल त्रिपाठी ने ओवर ऑल टॉप करते हुए 74.98 फीसदी अंक प्राप्त किए।
बीकापुर तहसील क्षेत्र के पाली गांव निवासी छात्र उत्कर्ष यादव ने यूजी में कृषि वर्ग से यूपी कैडेट परीक्षा पास कर प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त की। इन्होंने कुमारगंज में संचालित यूनिक एग्री क्लासेज कोचिंग सेंटर में तैयारी कर रहे थे, कोचिंग संचालक अर्पित मौर्या ने सर्वोच्च अंक लाने वाले उत्कर्ष यादव को माला पहनाकर स्वागत किया।
यूपी कैडेट का रिजल्ट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में घोषित किया गया, इस मौके पर अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी, एन0डी0ए एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कुमारगंज के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर सहित अन्य प्रदेश के अन्य कृषि विश्वविद्यालयों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा का विस्तृत परिणाम परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट www.upcatet.org पर देख सकते हैं।
बताते चलें कि प्रदेश के कानपुर, बांदा, अयोध्या और मेरठ कृषि विवि की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 मई से 31 मई तक हुई थी। इस बार प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज को मिला था। पूरे प्रदेश में 10 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कराई गई थी।
विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुल 17920 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें स्नातक स्तर पर 12954, मास्टर्स स्तर 3387, एमबीए 409 एवं पीएचडी में 1170 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। कुल 16214 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें स्नातक पाठ्यक्रम में 11570, मास्टर्स पाठ्यक्रमों में 3212, एम0बी0ए0 पाठ्यक्रम में 368 एवं पी0एच0डी0 पाठ्यक्रम में 1063 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। चारों कृषि विश्वविद्यालय के स्नातक मास्टर्स एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 1991, 954 एवं 332 सीटों के सापेक्ष क्रमश 4889,1732 एवं 797 अभ्यार्थी काउंसलिंग के लिए अर्ह पाएंगे। यूपी कैडेट में सम्मिलित विभिन्न पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग प्रक्रिया 20 जून से सितंबर माह तृतीय सप्ताह तक चलेगी।