गुमशुदा किशोरी की बरामदगी में नाकाम पुलिस के खिलाफ आक्रोश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। स्थानीय थाना कैन्ट क्षेत्र के अन्तर्गत वी-मार्ट के पीछे निहाल सिंह पुरा, नियांवा से 17 अक्टूबर 2018 से गुमशुदा हुई नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी व समाज सेवी प्रेम शंकर गुप्ता की पुत्री के गुम हो जाने के लगभग दो माह के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई बरामदगी न होने से आक्रोशित, जनपद-अयोध्या के तमाम समाज सेवियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधि मण्डल कचेहरी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अयोध्या डॉ0 अनिल कुमार पाठक से मिलकर उक्त गुमशुदा हुई, प्रेम शंकर गुप्ता की पुत्री अनुजा गुप्ता के शीघ्र बरामद करके, प्रेम शंकर गुप्ता को न्याय दिलाने की मांग जिला प्रशासन से किया।
प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से इस प्रकरण को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए, जनपद की पुलिस को अत्याधुनिक तौर तरीके प्रयोग करते हुए उक्त गुमशुदा अनुजा गुप्ता को शीघ्र अति शीघ्र बरामद कराने की मांग करते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही कराये जाने की मांग की है। जिस पर जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया गया कि जिला प्रशासन इस विषय में शीघ्र ही पीड़ित को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेगा। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से पीड़ित परिवार के मुखिया प्रेम शंकर गुप्ता, भाई निशांत गुप्ता, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप िंसंह, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मनोज जायसवाल, पूर्व मंत्री अमृत राजपाल, दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अवि आनन्द, आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्या महेन्द्र यादव जिला महासचिव रंजीत शर्मा, जगदीश यादव, भाजपा नेता शक्ति सिंह, केशव बिगुलर, देवेन्द्र अग्रहरि, प्रेमनाथ राय, आनन्द अग्रहरि, वैश्य राकेश जायसवाल, वैश्य विनोद जायसवाल, शहीद स्मारक समिति के संयोजक ओम प्रकाश नाहर, समाज सेवी भागीरथ पचेरीवाला, गुरूनानक एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबन्धक सरदार प्रीतिपाल सिंह पाली, अनुभव जायसवाल(पार्षद), समाज सेवी आनन्द कुमार जायसवाल, गणेश जायसवाल, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, जगदीश यादव एवं बजरंगी साहू आदि नगर के तमाम प्रमुख गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya