in ,

मेधावी छात्र-छात्राओ को किया गया सम्मानित

-टॉप-10 सूची में शामिल छात्रो को मिला 21 हजार रूपये का चेक, एक टेबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र


अयोध्या। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद व अन्य बोर्ड के परीक्षा वर्ष 2023 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओ के राज्य स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के कम्र में जनपद अयोध्या में सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय गॉधी सभागार में जनपद अयोध्या के मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया।

लोकभवन लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तरीय टॉप-10 में शामिल जनपद अयोध्या के 06 बच्चो को सम्मानित किया गया। जिसमें मिरकात नूर (हाईस्कूल 97.83 प्रतिशत), आंशिक दूबे (हाईस्कूल 97.50 प्रतिशत), शगुन सिंह (इण्टर 96.60 प्रतिशत), अभिषेक पाण्डेय (हाईस्कूल 91.92 प्रतिशत), अंशुमान पाण्डेय (हाईस्कूल 91.71 प्रतिशत) तथा अदिति श्रीवास्तव (हाईस्कूल 90.21 प्रतिशत) सम्मिलित रहे। इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तरीय टॉप-10 सूची में शामिल 19 बच्चो को जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय सम्मान समारोह में एक-एक लाख रूपये का सांकेतिक चेक(डी.बी.टी. के माध्यम से धनराशि मेधावियो के खाते में पूर्व में ही भेज दी गई है), एक टेबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। इसी के साथ ही जनपद स्तरीय टॉप-10 सूची में सम्मिलित तीन छात्रो को इक्कीस-इक्कीस हजार रूपये का चेक, एक टेबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने मेधावी छात्रो एवं उनके अभिभावको एवं विद्यालय को मुख्यमंत्री अयोध्या वासियो, पूज्य संतो की तरफ से बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि इसी प्रकार कठिन परिश्रम निरन्तर आगे भी करें और आगे भी निश्चित रूप से देश और प्रदेश में नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, बीकापुर अमित सिंह चौहान, सदर वेंद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश प्रति त्रिपाठी, तथा उप शिक्षा निदेशक अयोध्या ने भी सभी मेधावी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा छात्रो को निरन्तर कड़ी मेहनत करने तथा उत्तरोत्तर नये कीर्तिमान स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। सम्मान समारोह के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य सांसद , जिलाधिकारी व अन्य जन प्रतिनिधियो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण सहित मेधावी बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भरतकुंड पर 15 जून को होगी सीएम योगी की जनसभा

कृषि विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित