मंडलीय रैली का आयोजन अमेठी में, इस वर्ष शामिल होंगे कस्तूरबा गांधी और पब्लिक स्कूल के बच्चे
फैजाबाद । मंडलीय स्काउट गाइड समिति की बैठक संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला पुस्तकालय के सभागार में संपन्न हुई । जिसमें पिछले वर्ष की गतिविधियों पर चर्चा एवं आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मंडल के प्रथम प्रधानमंत्री शील्ड विजेता जनपद फैजाबाद के आजाद स्काउट दल(स्वतंत्र) को प्रमाण पत्र सौंपे गए । राष्ट्रीय मुख्यालय से प्राप्त इन प्रमाण पत्रों को मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा को प्रदान किये। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर गिरीश सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी नन्दलाल गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी विनोद कुमार मिश्र , बी एस ए फैजाबाद डॉ अमिता सिंह व डायट प्राचार्य फैजाबाद संध्या श्रीवास्तव भी मौजूद रही।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष दिसंबर माह में मंडलीय रैली का आयोजन जनपद अमेठी के त्रिसुंडी में किया जाएगा। इस वर्ष मंडलीय रैली में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और पब्लिक विद्यालय के दो संवर्ग को भी जोड़ा गया है। दिसंबर माह में ही जनपद फैजाबाद के स्काउट भवन में अध्यापक अध्यापिकाओं के लिए बेसिक और एडवांस प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन कार्यशाला, प्रधानाचार्य कार्यशाला, रोवर लीडर रेंजर कार्यशाला आदि के आयोजन भी पर भी विचार किए गए । बैठक में जनपद अंबेडकर नगर बाराबंकी,सुल्तानपुर, अमेठी, फैजाबाद के जिला मुख्यायुक्त, जिला स्काउट कमिश्नर व जिला कमिश्नर आदि मौजूद रहे।