The news is by your side.

लाठी डंडे के दम पर अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही योगी सरकार: सभाजीत

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने लगाया योगी सरकार पर आरोप 

फैजाबाद। लाठी डंडे के दम पर युवाओं की आवाज दबाने व अपनी असफलता छिपाने की नाकाम कोशिश कर रही है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में आए दिन बेरोजगार युवाओं छात्रों पर सरकार व प्रशासन हमलावर है वो चिंताजनक है, दुःख की बात है कि नौकरी की मांग कर रहे बेरोजगारों पर रोजगार देने की जगह भाजपा सरकार लाठियों से पिटवा रही। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि यूपी मे 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच 12460 सहायक अध्यापकों की परीक्षा निरस्त करने हाईकोर्ट का आदेश योगी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी में योगी सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लाखों बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में है उन्होंने यूपी में सहायक अध्यापक भर्ती मामले में कट ऑफ लिस्ट से हटाये गए अभ्यर्थियों द्वारा विधानसभा का घेराव करने पर योगी की पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज थी निंदा करती है और यह मांग करती है लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार डेढ़ वर्ष के शासनकाल में जितने भी प्रकार की नौकरियों के लिए आवेदन मांगे उनको सफलतापूर्वक संपन्न कराने में नाकाम रही या तो परचा आउट हुए या फिर नौकरियां भ्रष्टाचार की वजह से पूरी नहीं हो पाई युवाओं को जांच कमेटी बनाने के नाम पर सरकार गुमराह कर रही है उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की मनसा ठीक नहीं है इसीलिए सभी प्रकार की नौकरियों के लिए परीक्षाएं व चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी पैदा हो रही है जिस कारण चयन की प्रक्रिया सफल नहीं हो पा रही है ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.