न्याय न मिला तो दीपोत्सव के दिन सीएम के समक्ष आत्मदाह कर लेगा पीड़ित पिता
फैजाबाद। कोतवाली नगर के लवकुश नगर में बीते सप्ताह एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पीड़ित पिता जय नारायण गुप्ता ने अपनी बहू पर बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ की गिरफ्तारी न किये जाने से नाराज पीड़ित पिता ने 3 नवंबर तक कार्यवाही न किये जाने पर 4 नवम्बर को अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव समारोह में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष आत्मदाह की बात कही है।पीड़ित पिता का कहना है की लाश के सिर में लगी चोट देखने से साफ जाहिर होता है कि मृतक ने आत्महत्या नही की बल्कि उसकी हत्या एक सुनियोजित खड़यंत्र के तहत की गई है । लेकिन पुलिस मामले को आत्महत्या का रूप देकर दोषियों को बचाने का काम कर रही है। इस आशय का पत्र भी पीड़ित पिता ने सीएम को भेजा है।