in

प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनप्रतिनिधियों का खटखटाया दरवाजा

एसएमएस व फोन कॉल की उपस्थित पर रोंक लगाने की मांग

अयोध्या। एसएमएस एवं फोन कॉल करके शिक्षकों की ली जा रही उपस्थिति पर रोक लगाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया।जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी एवं जिला मंत्री अजीत सिंह नें विधायक रामचंद्र यादव को लिखित मांग पत्र सौंप कर गुहार लगाई जिस पर उंहोंने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित अमानीगंज मिल्कीपुर और हैरिंगटनगंज शिक्षा क्षेत्रों के शिक्षक संघ ब्लॉक पदाधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षकों ने सांसद लल्लू सिंह एवं मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा को ज्ञापन सौंपा। परिषदीय शिक्षकों की एसएमएस फोन कॉल पर उपस्थिति दर्ज कराए जाने को लेकर शिक्षक संघ आंदोलित हो उठा है। शिक्षकों ने इस उपस्थिति आकलन प्रणाली का विरोध जताया है। सांसद लल्लू सिंह को शिक्षकों ने बताया कि इसी मोबाइल एसएमएस और फोन कॉल के चलते कई शिक्षक काल के गाल में समा गए तथा कई हादसों के शिकार हो गए हैं। सांसद ने भीआशीष सिंह विशेन की दुर्घटना में निधन पर गहरा दुख जताया। विधायक गोरखनाथ बाबा ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को तत्काल कार्रवाई के लिए प्रेषित करते हुए एस एम एस व फोन कॉल पर रोक लगवाई जाएगी। जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि मौके पर प्रमुख रूप से मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह, मंत्री भगवती प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी तथा अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष जय हिंद सिंह,मंत्री उद्धव श्याम तिवारी एवं हैरिंगटन गंज ब्लाक अध्यक्ष विजय कुमार यादव, सरवर आलम, संतोष द्विवेदी, जामवंत अरविंद प्रताप, बी एल मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। महापौर समेत अन्य विधायकों को भी मिलकर मागपत्र सौंप कर शिक्षकों पर अनावश्यक रूप से थोपी गयी व्ववस्था से निजात दिलाने का अनुरोध किया जाएगा।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

राष्ट्रीय कृषि आयोग का गठन अपना दल का होगा चुनावी मुद्दा